News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए भाषण ने भारतीय संस्कृति को खूबसूरती से दिखाया’- पीएम मोदी


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के प्रसिद्ध भाषण को शनिवार को याद किया और कहा कि इसकी भावना में अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है. हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति पर गहराई से विचार करता विवेकानंद के भाषण की चौतरफा प्रशंसा हुई और आज भी इसकी गूंज सुनी जाती है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 1893 के प्रतिष्ठित भाषण को याद कर रहा हूं, जिसने भारतीय संस्कृति की प्रमुखता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया. उनके भाषण के भाव में एक अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है.

यह भाषण हमारे लिए प्रेरणास्रोत

वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्वामी विवेकानंद के भाषण को याद किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा स्‍वामी विवेकानंद जी के शिकागो में ऐतिहासिक भाषण की आज 128वीं वर्षगांठ है. विश्‍व को भारत की संस्कृति से परिचित कराने वाला यह भाषण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है. मैं युवाओं से आग्रह करता हूँ कि स्वामी जी के भाषण को पढ़ें व राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें.

भाषण की शुरुआत में किया हिंदू धर्म का जिक्र

इस भाषण की शुरुआत उन्होंने ‘मेरे अमेरिकी बहनों और भाइयों’ से की थी और उसके बाद उन्होंने भाषण की शुरुआत में ही हिंदुओं की ओर से आभार व्यक्त किया था. उन्होंने भाषण की शुरुआत में ही कहा, ‘आपके इस स्नेहपूर्ण और जोरदार स्वागत से मेरा हृदय अपार हर्ष से भर गया है और मैं आपको दुनिया की प्राचीनतम संत परम्परा की तरफ से धन्यवाद देता हूं. मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं और सभी जातियों, संप्रदायों के लाखों, करोड़ों हिन्दुओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं.’