- नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (LJP) के नेता पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) चिराग पासवान (Chirag Paswan) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है. पारस ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह खुश हैं कि चिराग हाल ही में उनके पास आए और कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया. ऐसे में वे अपने बड़े भाई रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की बरसी पर पटना में 12 सितंबर को भतीजे चिराग पासवान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बड़े भाई का आशीर्वाद रहा साथ
उन्होंने कहा, ”मैं 12 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में निश्चित रूप से शामिल रहूंगा. यह मेरे बड़े भाई की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम है. इसमें शामिल नहीं होने का कोई सवाल नहीं उठता. मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने बड़े भाई के आशीर्वाद से हूं. मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भी आशीर्वाद है.”
ई नेताओं को किया है आमंत्रित
बता दें कि रामविलास पासवान के बेटे और लोकसभा सदस्य चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कई अन्य नेताओं को पिता की पहली बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि उन्होंने बृहस्पतिवार को अपने चाचा पारस के आवास पर पहुंचकर उन्हें निमंत्रण दिया था.