मुगलसराय। स्थानीय रेलवे डीडीयू जंक्शन पर आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर प्रभारी संजीव कुमार रेलवे सुरक्षा बल/डीडीयू एवं जीआरपी डीडीयू के निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्टेशन का संघन जांच अभियान चलाते हुए संदिग्धों की तलाश की गयी। लेकिन किसी के न मिलने पर द्वय सुरक्षा बल के जवानों ने राहत की सांस लिया। इस दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी गाडी़ संख्या 02791 एवं 02370, महिला प्रतिक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय, पार्सल कार्यालय एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग की गई। तत्पश्चात स्टेशन एरिया के पोर्टिको क्षेत्र में टेंपो स्टैंड, मोटरसाइकिल स्टैंड में चेकिंग की गई। इस क्रम में रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी डीडीयू द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें डॉग स्क्वाड के माध्यम से किसी भी संदिग्ध वस्तुओं व विस्फोटक पदार्थों की खोजबीन की गई। विस्फोटक पदार्थ का पता लगने के बाद स्टेशन परिसर के दूर करने के तौर तरीके की करवाई अमल में लाई गई। ताकि किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान ना हो एवं विकट परिस्थितियों से तत्काल कार्यवाही जा सके। इस दौरान किसी प्रकार का कोई भी संदिग्ध वस्तु व विस्फोटक समान की बरामदगी नहीं हुई।