पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी युवक एक कार पर सवार होकर अनंत मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।
पलासी के थाना प्रभारी शिवपूजन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि हादसा पलासी थाना इलाके के डाला चैक के समीप हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कार से बाहर निकाल लिया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कुमार मंडल, कलानंद मंडल, धनंजय साह, सुनील कुमार (सभी पलासी) तथा नवीन कुमार साह, (खुशीकांटा) के रूप में की गई है।