- मुंबई। मनोरंजन जगत से बुरी खबरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों टेलीविजन के पॉपुलर स्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के असामयिक निधन ने हर किसी को तोड़कर रख दिया। वहीं, अब एक और मॉडल की मौत की खबर ने फैंस को सदमे में डाल दिया है। एक्टर और मॉडल जगनूर अनेजा (Jagnoor Aneja Death) का हार्टअटैक से निधन हो गया है। इस दौरान वो भारत से बाहर घूमने गए थे।
दरअसल, एक्टर जगनूर अनेजा रियलिटी शो ‘MTV लव स्कूल’ में नजर आए थे। हाल ही में वो घूमने के लिए मिस्र गए, जहां अचानक हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई। जगनूर के निधन की खबर ने हर किसी को दंग कर दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते देखा जा सकता है। MTV लव स्कूल फेम जगनूर पेशे से मॉडल और ग्रूमिंग एक्सपर्ट थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो, जगनूर कुछ दिन पहले ही घूमने के लिए मिस्र गए थे। जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरों और वीडियो को फैंस के साथ साझा किया। हालांकि, इसी बीच आई उनकी असामयिक निधन की खबर ने सबको झंकझोरते हुए गहरे सदमे में डाल दिया है। कम उम्र में हुए हार्टअटैक की वजह से एक्टर की मौत ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला जैसे फिट शख्स की भी हार्टअटैक से ही मौत हुई है।