Latest News राजस्थान

REET Admit Card 2021: रीट परीक्षा के नए एडमिट कार्ड जारी, लिंक हुआ एक्टिव


  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने रीट के उन अभ्यर्थियों को फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी है जो अपने एडमिट कार्ड में करेक्शन किए थे। रीट भर्ती परीक्षा 2021 के नए प्रवेश पत्र साइट reetbser21.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। राजस्थान बोर्ड ने रीट वेबसाइट reetbser21.com पर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है।

अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर/ डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) व राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से रीट परीक्षा के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

छात्र नए एडमिट कार्ड इस Direct Link से करें डाउनलोड

रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021, रविवार को होना है। गौरतलब है कि साल 2018 के बाद अब रीट का आयोजन होने जा रहा है। लगभग 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। इस परीक्षा से राज्य में शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती की जानी हैं।

REET Admit Card 2021: यूँ करें डाउनलोड

– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों कोआधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर विजिट करना होगा।

– इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये डाउनलोड सेक्शन में एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

– इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि) भरकर सबमिट करने होंगे।

– इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड देख पाएंगे।

– इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।