- देश में अब कोरोना की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है और दक्षिण के राज्य कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण अब नियंत्रित होता दिख रहा है. इसे देखते हुए धीरे-धीरे अब प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. कर्नाटक में एक अक्टूबर से सभी सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, पार्क समेत अन्य सार्वजनिक जगहों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा. अभी तक राज्य में आधी क्षमता के साथ राज्य में सिनेमा हाल और आडिटोरियम को खोलने की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने से सिनेमा हॉल और ऑडिटोरियम को अब पूरी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है.
राज्य सरकार ने साथ ही हिदायत भी दी है कि इसके दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा और घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना और अनावश्यक चीजों को नहीं टच करने की अनुमति रहेगी. इसके साथ ही कहा गया है कि सभी लोग इस बात को ध्यान में रखे कि वे कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज तय समय पर जरूर ले लें.
कर्नाटक में 3 अक्टूबर से खुलेंगे पब
राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार 1 अक्टूबर से प्रदेश में सिनेमाघर और आडिटोरियम खोले जाएंगे. वहीं 3 अक्टूबर से राज्य में पब भी खोल दिए जाएंगे. राज्य में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. फिलहाल राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 789 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 23 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई है. जबकि इस दौरान 1050 मरीज ठीक भी हुए हैं.