Latest News नयी दिल्ली

Delhi में दशहरा और दुर्गा पूजा आयोजन को म‍िली अनुमत‍ि,


  • नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में कोरोना से सुधरते हालातों के बीच अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने इस साल दशहरा (Dussehra) और दुर्गा पूजा समारोह ( Durga Puja celebrations) आयोजन की अनुमति दे दी है. लेक‍िन इन आयोजन स्‍थलों पर कुल सीटों से ज्‍यादा भीड़ एकत्र नहीं हो, इसको लेकर भी सख्‍ता द‍िशान‍िर्देश डीडीएमए की ओर से आयोजनकर्ताओं के द‍िए गए हैं.

डीडीएमए (DDMA) की ओर से इन आयोजन को करने के साथ-साथ कोव‍िड-19 उच‍ित व्‍यवहार की गाडइलाइंस का अनुपालन करते हुए सुन‍िश्‍च‍ित करना होगा क‍ि साइट पर क‍िसी प्रकार के भोजनालय, कोई मेला आद‍ि का आयोजन नहीं क‍िया जाए. वहीं 100 फीसदी मास्‍क पहनने की व्‍यवस्‍था को सख्‍ती से लागू करवाया जाए. इसके अलावा एंट्री और एग्‍ज‍िट गेट के ल‍िए न‍िर्धार‍ित मानकों का भी अनुपालन क‍िया जाए.

ं: भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, देखिए क्‍या बोले ICMR विशेषज्ञ

इसके अलावा डीडीएमए ने फैसला क‍िया है क‍ि एक नवंबर से स्‍कूलों में शेष कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से ओपन क‍िया जाएगा. लेक‍िन अभी आगामी त्‍यौहारों के सीजन (festive season) के चलते वर्तमान में खोले गए 9 से 12 कक्षा के स्‍कूलों को छाेड़कर बाकी के कक्षा के ल‍िए स्‍कूलों को अभी बंद रखा जाएगा. इनको त्‍योहारी सीजन के बाद न‍िष्‍कर्ष न‍िकलने के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले का फैसला क‍िया जाएगा. यह सभी स्‍कूल त्‍यौहारी सीजन के बाद ही ओपन क‍िए जाएंगे.