चहनियां। स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय सभागार परिसर में स्थित प्रमुख कार्यालय में प्रमुख अरुण जायसवाल ने शुक्रवार को पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, जलनिगम आदि अधिकारियों संग पहली समीक्षा बैठक किया। जिसमें सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व विकास को लेकर चर्चा किया गया। वहीं योजनाओं व विकास में हिलाहवाली करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को बख्शा नही जायेगा। बैठक में ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसकी जानकारी अभी भी ग्रामीणों को नही है। सबसे महत्वपूर्ण योजना कोरोना वैक्सीनेशन लोगों को नही हो पाया है। जिसपर प्रभारी चिकित्साधिकारी से वार्ता कर जिले के अधिकारियों से वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही। सीडीपीओ से बाल विकास परियोजना द्वारा मिलने वाले लाभ बच्चों को मिले। साफ सफाई पर एडीओ पंचायत से हर गांव में सफाई होने की हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ देने व विकास में कोई गड़बड़ी होने पर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। समीक्षा बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्दीप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा, जल निगम जे ई सत्येंद्र कुमारए सीडीपीओ मीना गुप्ताए सप्लाई इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी, एडीयो पंचायत इंद्र भूषण दूबे, हवलदार यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।