भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने कहा है कि राज्य अमृत-2 और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 जैसे प्रमुख मिशनों के सफल कार्यान्वयन में केंद्र सरकार के साथ भागीदारी करेगी।
यह घोषणा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) 2.0 और एसबीएम 2.0 के शुभारंभ पर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।
पटनायक ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार अमृत 2.0 और एसबीएम 2.0 शुरू कर रही है। ओडिशा इन प्रमुख मिशनों के सफल कार्यान्वयन में केंद्र सरकार के साथ भागीदारी करेगा और हमारी शहरी आबादी के लिए रहने योग्य मानकों में सुधार लाने की दिशा में काम करेगा। मुझे अपने अनुभव साझा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।’