Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने बापू और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को दी श्रद्धांजलि,


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं ने बापू और शास्त्री की समाधि स्थलों पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) एक कथन का उल्लेख किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है. महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि.’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘जय जवान जय किसान था है और रहेगा. शास्त्री जी की सादगी व दृढ़ संकल्प आज भी प्रेरणास्रोत हैं. कांग्रेस के इस लाल को नमन!’.

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट किया, ‘काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सत्याग्रह में, सोनभद्र के आदिवासियों व हाथरस की दलित लड़की के लिए न्याय की लड़ाई में व नफरत की विचारधारा के खिलाफ प्रेम की विचारधारा के उभरते स्वरों में बापू के सत्य, अहिंसा एवं न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा है. विनम्र श्रद्धांजलि.’

प्रियंका गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर याद किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘किसान और जवान हिंदुस्तान का गौरव हैं और इनकी जय-जयकार करोड़ों हिन्दुस्तानियों की भावना. करोड़ों हिन्दुस्तानियों की इस भावना को उत्तरप्रदेश, प्रयागराज की एक रैली में ‘जय जवान, जय किसान’ नारे में पिरोने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को सादर नमन.’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने गांधी जयंती पर उनके एक कथन का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है. कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है! भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को शत शत नमन.’