Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JEE Advanced 2021: कल है JEE एडवांस 2021 परीक्षा ,


JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस 2021 का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को होगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. वहीं कोविड-19 महामारी के कारण, परीक्षा के दौरान कुछ गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है.

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम या JEE एडवांस 2021 कल, 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस साल, JEE एडवांस 2021 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी या ITT खड़गपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. ये एग्जाम IITs और अन्य संस्थानों में विभिन्न प्रोग्राम्स में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है. कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है जिसे उन्हें परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है. वहीं जिन लोगों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं और अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसे क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉग इन करना होगा.

बता दे कि परीक्षा दो पेपर- पेपर I और II के लिए आयोजित की जाएगी. वहीं एग्जाम डे के लिए कुछ गाइडलाइन्स और कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका हर उम्मीदवार को पालन करना होगा.
JEE एडवांस 2021 एग्जाम डे गाइडलाइन्स

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करें.
  • उम्मीदवारों को ओरिजनल आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या अन्य के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना होगा.

परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.