Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता


ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र (National Center for Seismology) ने भूकंप की जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आया। बसर भूकंप का केद्र रहा। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

19 सितंबर को भी अरुणचल प्रदेश में आया था भूकंप, 4.4 रही थी तीव्रता

बता दें कि इससे पहले भी अरुणचल प्रदेश में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इससे पहले 19 सितंबर 2021 को अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर भूकंप आया था। इसका केंद्र अरुणाचल के चांगलांग में है। हालांकि, इस दौरान किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई थी।