- हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख अनस हक्कानी मंगलवार को महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा था। अनस हक्कानी ने गजनवी को प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा और मुजाहिद बताया। कुछ दिन पहले हक्कानी ने भारत को लेकर भी जहर उगला था और पक्षपाती बताया था।
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान की सरकार में शामिल और हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख अनस हक्कानी मंगलवार को अफगान शहर गजनी में मौजूद महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा। इसके बाद उसने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की। साथ ही गजनवी की तारीफ करते हुए उसने अपने ट्वीट में सोमनाथ मंदिर की मूर्तियों को तोड़े जाने का भी जिक्र किया।
हक्कानी ने ट्वीट में लिखा, आज हमने 10वीं शताब्दी के एक प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा और मुजाहिद सुल्तान महमूद गजनवी की दरगाह की यात्रा की। गजनवी (अल्लाह की रहमत उस पर हो) ने क्षेत्र में एक मजबूत मुस्लिम शासन स्थापित किया और सोमनाथ की मूर्ति को तोड़ दिया था।’