- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा लखीमपुर खीरी पहुंचने के प्रयासों को माहौल बिगाड़ने वाला बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।
विपक्षी दलों द्वारा लखीमपुर खीरी जाने के प्रयास पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, स्थिति को नियंत्रण में आने दें और शवों का अंतिम संस्कार किया जाए। जब ये चीजें होंगी तो हम उन्हें (राजनीतिक नेताओं को) वहां (लखीमपुर खीरी) जाने देंगे। हम चीजों को जल्द से जल्द करने की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, लखीमपुर आपको (विपक्षी दलों) जाना है कुछ दिन बाद चले जाइएगा। आप दुखद परिवारों से मिलें इसमें कोई आपत्ती नहीं है लेकिन माहौल बिगाड़ने के लिए इजाज़त नहीं दी जाती और यह क़ानून के तहत कार्रवाई हो रही है।