चंदौली। एसएससी जीडी-2018 भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू का साथ व नेतृत्व मिला। इस दौरान युवाओं ने बताया कि हम सभी ने शारीरिक व लिखित परीक्षा की बाधा को पार करते हुए मेरीट में जगह बनाई और हम सभी का मेडिकल चेकअप भी हुआ लेकिन ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त होने के कुछ समय पहले ही एसएससी ने भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट में बदलाव कर दिया जिससे जनपद चंदौली के 100 से अधिक अभ्यर्थी नौकरी पाने की दौड़ से बाहर हो गए। युवाओं ने अपने पत्र के जरिए प्रशासन को अवगग कराया कि एसएससी जीडी- 2018 की भर्ती के जरिए 60210 युवाओं को नौकरी दिया जाना निर्धारित था लेकिन अंतिम समय में मेरिट में बदलाव करके एसएससी ने करीब 6000 अभ्यर्थियों को नौकरी की दौड़ से बाहर कर दिया। सपा राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने बताया कि आज स्थिति यह है कि एसएससी जीडी.2018 की भर्ती प्रक्रिया के सभी मापदंड पर खरा उतरने वाले युवाओं का उम्र बीत चुकी हैए लिहाजा अब वे नई भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो सकते। कहा कि चंदौली जनपद के 100 से अधिक युवाओं के भविष्य को देखते हुए उनकी पैरामिलेट्री फोर्स में भर्ती कराने के लिए कर्मचारी चयन आयोग तक मेडिकल फीट युवाओं की बात पहुंचायी जाय।