- गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के पास अनुभव की कमी है ऐशे में मैं समझता हूं कि जनता हमारी गलतियों पर हमें थप्पड़ नहीं मारेगी बल्कि माफ कर देगी.
गांधी नगरः गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बड़ा बयान दिया है. अपने आप को कम अनुभवी बताते हुए जनता से माफ करने की भी अपील की. उन्होने कहा कि उनकी सरकार के पास अनुभव की कमी है ऐसे में उनसे गलती हो सकती है. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि लोग हमारी सरकार को कठोरता से नहीं आंकेंगे और हमारे ऊपर भरोसा जताएंगे. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी की सफलता का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामुहिक प्रयास का नतीजा है कि प्रदेश में बीजेपी सबसे सफल पार्टी है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ओमकारनाथ सामुदायिक सभागार में आयोजित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया और इस वहां अपने विचार रखे. इस दौरान राज्य में पार्टी की सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है.