News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच कर रही है पूछताछ,एसडीएम सदर भी मौजूद


  1. क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच चुके हैं आशीष मिश्रा. क्राइम ब्रांच उनसे फिलहाल पूछताछ कर रही है. बता दें, लखीमपुर खीरी मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने कल ही उन्हें तलब किया था. क्राइम ब्रांच उनसे फिलहाल पूछताछ कर रही है. बता दें, लखीमपुर खीरी मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने कल ही उन्हें तलब किया था. लेकिन वो कल नहीं आये जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उनके घर समन चस्पा किया था. गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने हो रही है पूछताछ.