News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Earthquake: एक-दो बार नहीं, इस महीने भारत में छह बार डोली धरती


नई दिल्ली, । दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बीती रात आए भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दूर हिंदू कुश इलाके में था। अफगानिस्तान और भारत के अलावा भूकंप के झटके तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 13 लोगों की मौत

भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हुआ है। पाकिस्तान में भूकंप से 9 लोगों की जान चली गई है, जबकि अफगानिस्तान में चार लोग मारे गए। इसके अलावा दोनों देशों में भूकंप से 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

भारत के किन-किन इलाकों में आया भूकंप

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बीती रात 10 बजकर 20 मिनट पर झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे।

मार्च में छठवीं बार आया भूकंप

भारत में इस महीने छठवीं बार भूकंप आ चुका है। आपको बताते हैं कि देश में इस महीने में किस-किस तारीख को कितनी तीव्रता का भूकंप आया था

  • 21 मार्च: 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान में था।
  • 12 मार्च: 4.8 तीव्रता का भूकंप, मणिपुर के वांगजिंग से 76 किमी दूर केंद्र था
  • 8 मार्च: 4.0 तीव्रता का भूकंप, पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में 10 की गहराई में था।
  • 7 मार्च: 4.9 तीव्रता का भूकंप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 10 किमी गहराई में केंद्र
  • 3 मार्च: 4.1 तीव्रता का भूकंप, अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश में 10 किमी गहराई में भूकंप का केंद्र
  • 2 मार्च: 4.0 तीव्रता का भूकंप, नेपाल में पूर्वी क्षेत्र लोबुज्या में 10 किमी गहराई में केंद्र

भूकंप से लोगों में दहशत

भारत में आए भूकंप के झटके के बाद लोग दहशत में दिखे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई शहरों में इमारतें हिलने लगी थीं। डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण जम्मू के कुछ इलाकों में मोबाइल सेवा बाधित भी हुई।