News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल


जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मंजगाम में शनिवार को एक पुलिस दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने कुलगाम के नसरपोरा मंजगाम इलाके में एक नाका पार्टी पर हमला कर दिया।

एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गया है हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।