छुट्टी का ये आवेदन जब जनपद पंचायत के ऑफिशियल ग्रुप में डाला तो सीईओ ने भी उन्हें इसी भाषा में जवाब देते हुए हर रविवार ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया है ।
दोनों की ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । दरअसल राजकुमार यादव ने अपने पत्र में लिखा कि रविवार को वे जनपद के किसी भी कार्य मे उपस्थित नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें कुछ दिनों पहले आभास हुआ है कि आत्मा अमर होती है, साथ ही उन्हें पिछले जन्म का आभास हुआ है ।
जिसमें असदुद्दीन ओवैसी उनके पिछले जन्म के सखा नकुल थे और मोहन भागवत शकुनी मामा, इसलिए मैं अपने जीवन को जानने के लिए गीता पाठ करना चाहता हूं । मैं प्रत्येक रविवार के दिन अपने अंदर के अहंकार को मिटाने के लिए एक गेहूं दाना घर-घर जाकर भीख मांगकर इकट्ठा करूंगा । ये मेरी आत्मा का सवाल है । मैं समझता हूं कि आप मुझे प्रत्येक रविवार की छुट्टी देने की कृपा करेंगे । प्रार्थी, राजकुमार यावद, उपयंत्री, जनपद पंचायत सुसनेर ।