- चंबा-भरमौर मार्ग पर सरेंई के पास रविवार सुबह 7:45 बजे सवारियों से भरी एक निजी बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गए। 7 की हालत गंभीर है। 31 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 12 का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बस (एचपी-73ए-1121) 50 मीटर नीचे लुढ़कने के बाद एक पलटा खाते ही घर से टकराकर रुक गई, जिससे सवारियां बाल-बाल बच गईं।
प्रशासन ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बिठा दी है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस ओवर स्पीड भी थी। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि निजी बस लिल्ह से चंबा की तरफ जा रही थी। हादसे के समय 42 सीटर बस में 43 सवारियां बैठी थीं।