News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत-चीन के बीच साढ़े आठ घंटे चली 13वें दौर की वार्ता,


  • नई दिल्‍ली : भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव की स्थिति डेढ़ साल बाद भी पूरी तरह दूर नहीं हो पाई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के मुताबिक, इस मामले में थोड़ी प्रगति हुई है, पर बड़ी समस्‍या अभी बरकरार है। इन सबके बीच दोनों देशों ने एक बार फिर सैन्‍य कमांडर स्‍तर की बातचीत की, जिसमें तनाव वाले बिंदुओं से गतिरोध दूर करने के मसले पर चर्चा की गई।

भारत और चीन के बीच रविवार को 13वें दौर की कॉर्प्‍स कमांडर स्‍तर की वार्ता हुई, जो तकरीबन साढ़े आठ घंटे तक चली। यह बातचीत पूर्वी लद्दाख में LAC पर मोल्‍डो में चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हुई, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने की। बातचीत सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुई, जो शाम 7 बजे तक चली।