- एयर इंडिया (Air India) की नीलामी के बाद उसके कर्मचारियों के ऊपर संकट के बादल गहराने लग गए हैं. एयर इंडिया के टाटा संस (Tata Sons) के हाथों में जाने के बाद अब एयर इंडिया के यूनियन ने हड़ताल पर जाने की योजना बनाई है. दरअसल, कंपनी की ओर से एयर इंडिया के कर्मचारियों को आवंटित मकानों को 6 महीने के अंदर खाली करने का आदेश जारी किया गया है. कर्मचारियों में इस आदेश के खिलाफ काफी रोष है. एयर इंडिया यूनियन ने मुंबई लेबर कमिश्नर को 2 नवंबर 2021 से हड़ताल पर जाने को लेकर अवगत कराया है. बता दें कि एयर इंडिया की खरीद बोली में टाटा संस ने बाजी मारी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियमों के तहत हड़ताल पर जाने से पहले यूनियन को 2 हफ्ते का नोटिस देना जरूरी होती है. एयर इंडिया संयुक्त कार्रवाई समिति (Joint Action Committee) की ओर से मुंबई के क्षेत्रीय श्रम आयुक्त को यह नोटिस दिया गया है. बता दें कि 5 अक्टूबर को कर्मचारियों को एक नोटिस मिला था. इस नोटिस में कहा गया था कि कर्मचारी 20 अक्टूबर 2021 तक लिखकर दें कि एयर इंडिया का निजीकरण होने के 6 महीने के भीतर मकान को खाली करना होगा.