Latest News खेल

Ranji Trophy: अंडर-19 विश्व चैंपियन कप्तान यश ढुल ने रणजी डेब्यू में जड़ी शानदार हाफ सेंचुरी


नई दिल्ली, । गुरुवार 17 फरवरी 2022 से रणजी ट्राफी के पहले चरण की शुरुआत हुई। बीसीसीआइ के इस घरेलू टूर्नामेंट का यह चरण भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप ट्राफी जीतकर लौटे कप्तान यश ढुल के लिए अहम है। तमिलनाडु के खिलाफ वह अपने फर्स्टक्लास डेब्यू करने उतरे। पहले ही मुकाबले में इस खास खिलाड़ी ने करियर का खास आगाज किया।

तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली रणजी टीम इस सीजन के अपने पहले मैच में खेलने उतरी। मैच के पहले दिन टीम टास हारने के बाद टीम बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान यश इस मैच से अपना फर्स्टक्लास डेब्यू करने उतरे। पहला मैच खेल रहे इस बल्लेबाज को दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने भेजा गया और पहली ही पारी उन्होंने धमाकेदार अंदाज में खेल डाली।

यश ढुल ने डेब्यू पर लगाया अर्धशतक

भारत के अंडर 19 विश्व कप चैंपियन कप्तान यश ने अपने पहले फर्स्टक्लास मैच को यादगार बनाते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। पहले मैच में उतरने के बाद भी वह किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह नजर आए। 57वीं गेंद पर 10 चौके की मदद से अपने पचास रन पूरे किए। डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ इस बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवाया।