चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शनिवार को भाजपा सरकार व शीर्ष नेतृत्व पर हमलावर रहे। कहा कि भाजपा गैरराजनीतिक बातें करती है और उसे मुद्दा बनाती है। भाजपा की बातों व मुद्दों से जनसरोकार का दूर.दूर तक कोई वास्ता-सरोकार नहीं होता है। भाजपा के लोग राजनीतिक के मंच से धार्मिक बातें करते हैं। उनके नेता विकास व जन कल्याण को अपनी उपलब्धि बताने की बजाय धारा 370 ए श्रीराम मंदिर को सरकार की उपलब्धि बताते फिर रहे हैं। ऐसी सरकार से जवानों, किसानों व आम आदमी के हित की उम्मीद करना बेमानी होगी। श्री सिंह जनपद के बरहनी विकास खण्ड के गांव सभा अरंगी में आयोजित समाजवादी पार्टी के जन चौपाल में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान आरोप लगाया कि सरकार सुनियोजित ढंग से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को शिक्षा-दीक्षा से दूर करने का षड्यंत्र कर रहे है। ताकि वे पढ़-लिखकर राजनीति में भागीदारी व प्रशासनिक तंत्र का हिस्सा बनने से वंचित रह जाए। भरोसा दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही कुंआ के पास पम्प कैनाल स्थापित होने का प्राथमिकता के आधार पर होगा। इसके अलावा चारी व चिरईगांव के मध्य पम्प कैनाल स्थापित करने का काम होगा। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, अंजनी सिंह, रामदुलारे, धनंजय सिंह आदि रहे।