Latest News महाराष्ट्र

Maharashtra: नागपुर के कलमना में निर्माणाधीन पुल गिरा, मचा अफरा-तफरी का माहौल


  • मुंबई, । नागपुर के कलमना स्थित भरत चौक के पास एक निर्माणाधीन पुल गिरने की खबर है। घटना कल रात 9 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक ये पुल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI) एचबी टाउन से कलमना तक बनवा रही थी। फिलहाल फ्लाईओवर गिरने से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। प्लाईओवर गिरने के कारण घंटों तक यातायात प्रभावित रहा,लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि उस इलाके की आवाजाही को भी रोक दिया गया था।

घटना की जानकारी पाते ही दमकल की गाड़ियां और नागपुर के मेयर दयाशंकर तिवारी भी मौके पर पहुंचे थे। मेयर ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और पुलगिरने के कारण का पता लगाया जाएगा और अगर इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे सजा दी जाएगी। NHAI ने भी घटना की जांच की बात कही है। वैसे कोविड की वजह से पुल के निर्माणकार्य पर रोक लगी हुई थी, इसलिए यहां आस-पास लोग नहीं थे इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया।