- झारखंड में होने वाले पंचायती चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे.यह चुनाव दिसंबर के महीने में कराए जाएंगे.
झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरण में होंगे. झारखंड के पंचायत चुनाव दिसंबर के महीने में होंगे. पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. झारखंड में पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी गांवों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य मंत्रिपरिषद की होनेवाली अलगी बैठक में प्रस्ताव भी लाया जाएगा. चुनाव के प्रस्ताव के बाद इसकी स्वीकृती के लिए इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल के सहमती के बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी. पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान एक नवंबर को की जा सकती है.
सरकार दिसंबर के पहले कराना चाहती है चुनाव
झारखंड में होने वाले Panchayat Elections को राज्य सरकार 29 दिसंबर के पहले पूरा करना चाहती है. दरअसल, राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के 29 दिसंबर को दो साल पूरे हो जाएंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार पंचायती राज विभाग राज्य में 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चार चरणों में चुनाव कराने पर लगभग सहमति जता चुकी है.