- देहरादून, । पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बेमौसम बरसात ने ठंड का एहसास करा दिया है। पिछले कई दिनों से देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इन हालात के बीच चार धाम यात्रा अभी भी जारी है। सोमवार को पहाड़ी राज्यों के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी देखने को मिली। खराब मौसम के बीच उत्तराखंड प्रशासन ने कहा है कि चार धाम यात्रा अभी भी जारी है।
आपको बता दें कि चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। बद्रीनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ के मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। ये तीनों तीर्थस्थल बद्रीनाथ धाम में ही शामिल हैं। केदारनाथ धाम से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग रास्ते से बर्फ हटाते दिख रहे हैं ताकि यात्रियों के लिए रास्ता साफ हो सके।