Latest News राष्ट्रीय

WhatsApp Payment: अब पेमेंट के लिए आइडेंटिटी वेरिफिकेशन हो सकता है जरूरी,


  • WhatsApp Payment: व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस में कुछ बदलाव हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब किसी भी पेमेंट से पहले अपनी आइडेंटिटी वेरिफाई करनी पड़ सकती है. इसके बाद ही वे लेनदेन कर सकेंगे.

WhatsApp Payment: व्हाट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस को यूजर फ्रेंडली बनाने और प्रतिद्वंद्वी कंपनी को चुनौती देने के लिए उसमें लगातार बदलाव कर रहा है. अब कंपनी पेमेंट सर्विस में एक और बदलाव करने जा रही है. इसके तहत इसके यूजर्स को अब किसी भी पेमेंट से पहले अपनी आइडेंटिटी वेरिफाई करनी पड़ सकती है. इसके बाद ही वे लेनदेन कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप जल्द ही इसका नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. हालांकि व्हाट्सऐप की तरफ से अभी इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि Whatsapp v2.21.22.6 के बीटा संस्करण में कई बदलाव हो सकते हैं. यही नहीं, व्हाट्सऐप दुनिया के कुछ अन्य देशों में भी पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की जरूरत सिर्फ उन लोगों के लिए ही हो सकती है, जो व्यावसायिक उद्देश्य के लिए रुपये रिसिव करेंगे. बता दें कि व्हाट्सऐप ने भारत में पेमेंट सर्विस की शुरुआत 2020 में की थी. जून 2021 में इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया था. भारत में इसे पेटीएम, फोनपे, गूगल-पे और एमेजॉन पे से मुकाबला करना पड़ रहा है.