रांची

मांग पूरी नहीं हुई तो 15 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना


मांग पूरी नहीं हुई तो 15 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना
रांची। गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ललपनिया स्थित ऊर्जा विभाग के अधीन कार्यरत तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन स्टेशन (टीटीपीएस) में बरती जा रही वित्तीय अनियमितता, हो रहे श्रम कानूनों का उल्लंघन और संविदा पर कार्यरत श्रमिकों के समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि इन मांगों सहित 15 सूत्री मांगों की पूर्ति पर राज्य सरकार 14 नवंबर तक निर्णय नहीं लेती है, तो 15 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे। उन्होंने उन्होंने कहा गत 13 सितंबर को इन समस्याओं के समाधान को लेकर पर राजभवन जाकर राज्यपाल से मिल चुके हैं। इस विषय पर राज्य सरकार द्वारा अब तक कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनः इस विषय पर हमने राज्यपाल के नाम राजभवन को ज्ञापन सौंप दिया है। राज्यपाल से हमने अनुरोध किया है कि इन समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य सरकार को निर्देश दें। अपने ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा है की इन समस्याओं का समाधान 14 नवंबर तक नहीं होता है तो हमें 15 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।