रांची

10 दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण का समापन, प्रमाण पत्रों का वितरण


10 दिवसीय सुकर पालन प्रशिक्षण का समापन, प्रमाण पत्रों का वितरण
खूंटी। बैंक ऑफ इंडिया, आरसेटी खूंटी में सुकर पालन कार्यक्रम के अंतर्गत खूंटी प्रखंड से आये 20 लाभुकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने सुकर पालन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें मुख्यतरू सुकर पालन से जुड़ी बीमारियां और समस्याएं, उनका निवारण, विभिन्न प्रकार के सुकर की नस्लें और उनका टीकाकरण की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र भ्रमण के लिए प्रशिक्षणार्थियों को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके तथा वेटेनरी कॉलेज ले जाया गया और टीकाकरण के व्यावहारिक ज्ञान के लिए बगडू गांव भी ले जाया गया। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के प्रशिक्षक सुशील कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमी बनने के गुणों को विस्तार से बताया तथा सभी को सुकर पालन को व्यवसाय के रूप में करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण अशोक कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील कुमार उपस्थित थे। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और सुकर पालन को वृहत पैमाने पर व्यावसायिक रूप से शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की बैंक सम्बन्धी समस्याओं के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। निदेशक आरसेटी जशन कुजूर ने कहा कि सुकर पालन कर अपने परिवार की आय में वृद्धि करें और जिले के विकास में योगदान दें।