कानपुर,। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के हर जिले तक पहुंचने के क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ औरैया तथा इटावा के दौरे पर हैं। औरैया में उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा विकास की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकापर्ण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद जनसभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरदार पटेल तथा जिन्ना की तुलना करने पर उनके ऊपर जोरदार तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले हैं। जिन्ना देश को तोड़ने वाले हैं, दोनों समकक्ष नहीं हो सकते। सरदार पटेल राष्ट्र के नायक हैं, लेकिन जिन्ना भारत की एकता को खंडित करने वाले हैं, जो लोग यह तुलना करने वाले हैं हम सभी को उनके प्रति सतर्क रहना होगा।
ख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ती महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए पीएम मोदी की पहल पर हमने डीजल-पेट्रोल के कर में कटौती करते हुए 12 रुपये कम किये। इससे पहले इतनी बड़ी कटौती कभी नहीं हुई। डीजल और पेट्रोल में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय में 35 किलो खाद्यान और पात्र परिवारों को भी पात्र किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न दिया जायेगा जो अब अगले वर्ष मार्च तक मिलेगा।