खगड़िया (आससे)। खगड़िया पुलिस की ओर से गत सोमवार को देशी विदेशी शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गए अभियान के बाद आज नशा के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान थानाध्यक्षों के नेतृत्व में स्लोगन, बैनर के साथ पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों को नशा से होने वाले शारीरिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने नशा मुक्त समाज बनाये जाने के संकल्प के साथ खगड़िया पुलिस की ओर से जनहित में जारी संदेश को सोशल मीडिया पर जारी भी किया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के जवान सड़कों पर फ्लैग मार्च में अपनी भागीदारी निभाते हुए खगड़िया को नशामुक्त बनाने का संकल्प दुहराया।