पटना

पटना: 40,518 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को मांगी गयी रोस्टर क्लियरेंस की रिपोर्ट


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के 40,518 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस को लेकर शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को दी गयी चौबीस घण्टे की मोहलत पूरी हो चुकी है। दरअसल, राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में पहली बार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। यह नियुक्ति आयोग के माध्यम से लिखित परीक्षा के आधार पर होनी है। नियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षक सीधे शिक्षा विभाग के अधीन होंगे।

इसके लिए प्रधान शिक्षकों के 40,518 पद सृजित किये जा चुके हैं। इन सृजित पदों का सभी 38 जिलों के बीच बंटवारा करते हुए रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश के साथ जिलों को भेजे गये थे। इसकी रिपोर्ट 23 अक्तूबर तक ही मांगी गयी थी। लेकिन, मियाद पूरी होने के बावजूद जिलों ने रिपोर्ट नहीं भेजी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए उसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) से चौबीस घण्टे में रिपोर्ट मांगी गयी।