- Prime Minister Narendra Modi Video Conferencing के जरिए PM मोदी ने आम आदमी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की खुदरा प्रत्यक्ष योजना (Retail Direct scheme) और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman scheme) की शुरुआत का ऐलान किया ।
नई दिल्ली, । PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को RBI की कस्टमर सेंट्रिक पहल (Customer Centric Initiative) के तहत शुरू की गई दो स्कीमों को लॉन्च किया। Video Conferencing के जरिए PM मोदी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की खुदरा प्रत्यक्ष योजना (Retail Direct scheme) और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman scheme) की शुरुआत का ऐलान किया। इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि रिटेल डायरेक्ट स्कीम (RDG) के आने से निवेशकों के बड़े वर्ग को निवेश का एक और प्लेटफॉर्म मिल गया है। खासकर छोटे निवेशक इससे ज्यादा लाभान्वित होंगे। वहीं एकीकृत लोकपाल योजना ग्राहकों के हितों की रक्षा करने वाली है।
क्या है खुदरा प्रत्यक्ष योजना