Post Views:
1,499
28 नवंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 22 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज टीईटी हॉल टिकट जल्द जारी किया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए अगले सप्ताह में 17 नवंबर, 2021 को जारी किया जाएगा। ऐसे में यूपी टीईटी परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार हॉल टिकट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर डाउनलोड कर पाएंगे। कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करना होगा।
उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की अपडेट परीक्षा के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार बताया जा रहा है। वहीं हॉल टिकट से संबंधित ज्यादा अपडेट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बता दें कि UPTET 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण 28 अक्टूबर, 2021 को संपन्न हुआ था। UPTET एडमिट कार्ड 2021 एक अनिवार्य दस्तावेज है, और उम्मीदवारों को इसे परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। इसके बिना अभ्यर्थियों को सेंटर पर अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी ध्यान दें कि हॉल टिकट के साथ एक पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।