कासिमाबाद(गाज़ीपुर)।पुलिस अधीक्षक रामबरन सिंह ने शनिवार को थाना दिवस पर जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक काफी देर तक कासिमाबाद कोतवाली में बैठे रहे और मामले की गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण की प्रक्रिया को जांचने परखने का काम किया । पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में खुद दर्जनों शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने की कोशिश भी किया । इस संबंध में उपस्थित लोगों को कई आवश्यक निर्देश दिए और थानाध्यक्ष को लोगों की समस्याओं को तत्परता पूर्वक सुनकर हल करने के लिए कहा। इस दौरान सभी को निर्देश दिया कि जनता की हर समस्या को सावधानी से देखा और सुना और समझा जाए तथा जल्द से जल्द निस्तारण की कार्यवाही की जाए । उन्होंने कहा कि थाना दिवस में आने वाली हर शिकायत के प्रति थानाध्यक्ष संवेदनशील बने रहें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि कासिमाबाद थाने की कई शिकायतें मेरे संज्ञान में हैं, इसलिए मुझे खुद आना पड़ा । पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का प्रयास किया गया। इस मौके पर कुल 15 शिकायते दर्ज हुईं, जिसमें चार का निस्तारण हुआ। इस दौरान लेखपाल व कानूनगो की मौजूदगी नहीं होने के कारण कई समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया।