बेगूसराय (आससे)। शिक्षक के द्वारा छात्र की पिटाई की खबर तो अक्सर आपको सुनने को मिलता होगा। लेकिन किसी प्रधान के द्वारा शिक्षक की पिटाई की जाए इस तरह की खबर सुनने में अटपटा जरूर लगेगा। इसी तरह का वाकया बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड के राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परमानंदपुर के विद्यालय प्रधान शिक्षक संजय कुमार के द्वारा शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप वहीं पर पदस्थापित शिक्षक भरत कुमार सुमन ने लगाया है।
बताते चलें कि राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परमानंदपुर बलिया में बहाल शिक्षक भरत कुमार सुमन ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर कई आरोप लगाए हैं और उन्होंने कहा है कि संजय कुमार के द्वारा जानबूझकर दो-तीन शिक्षक को प्रताड़ित करने का काम किया जाता रहा है। इसी संदर्भ में एक लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दिया है। इस संदर्भ में शिक्षक भरत कुमार सुमन ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा पूर्व में भी गलत इरादे से कई कार्य कराना चाहते थे। जिसका हम ने विरोध किया। क्योंकि मैं उस विद्यालय में सीनियर शिक्षक हूँ।
शिक्षक का कहना है कि प्रधान हमेशा गलत इरादे से कागज पर हस्ताक्षर करवाना चाहते हैं जिसका मैं हमेशा विरोध करता रहा हूँ। इसीलिए मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। हालांकि यह एक जांच का विषय है कि संजय कुमार के द्वारा शिक्षक के साथ मारपीट किया गया है या नहीं यह तो स्थलीय जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। अगर प्रधान पर लगे आरोप सही है तो विद्यालय के लिए शुभ संकेत नहीं है अगर प्रधान और शिक्षक ही आपस में लड़ाई करने लगे तो छात्र को अनुशासन का पाठ कौन पढ़ाएंगे? क्या यही अनुशासन का पाठ सरकारी विद्यालयों में पढ़ाया जाता है यह एक सोचनीय पहलू जरूर है।
हालांकि इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक संजय कुमार से जब बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं शिक्षक का कहना है कि किसी भी तरह की जानकारी प्रधानाध्यापक के द्वारा मुझे नहीं दी जाती है जिससे पता चलता है कि जानबूझकर प्रधानाध्यापक के द्वारा मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया हूँ। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा।