Post Views:
528
फिरोजपुर (कुमार): भारत-पाक बार्डर पर बी.एस.एफ. की 181 बटालियन ने 6 किलो 60 ग्राम वजन की हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए। जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 30 करोड़ 30 लाख रुपए है। संपर्क करने पर बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर जनसंपर्क अधिकारी-सह-डी.आई.जी. ने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई है, जिसकी सप्लाई की जानी थी। बी.एस.एफ. की विजिलेंस ने खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि हेरोइन के ये पैकेट बी.ओ.पी. झंगर इलाके (अबोहर सेक्टर) में पकड़े गए हैं