TOP STORIES राष्ट्रीय

दिल्ली में बवाल, पुलिस ने 55 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया


केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार 73वें दिन भी जारी है. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार, 6 फरवरी को देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक किसानों का चक्का जाम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड दिल्ली में नहीं होगा. हालांकि, दिल्ली पुलिस किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. किसानों के ट्रैक्टर परेड से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.