Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

योगी की उपयोगी टीम, 53 सदस्यीय कैबिनेट में सभी जाति-वर्गों को साधने का प्रयास


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लिए योगी ही उपयोगी हैं, इस विश्वास के साथ भाजपा नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा प्रदेश की सत्ता सौंपी तो इस बार टीम भी उपयोगी ही दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में योगी ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कई मिथक तोड़कर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाली भाजपा ने इस बार सभी को अचंभित करते हुए दिग्गज का तमगा लिए पिछली सरकार के कई बड़े मंत्रियों को किनारे कर दिया।

विधानसभा चुनाव परिणामों से इतर पार्टी के ‘रिपोर्ट कार्ड’ में अच्छी रैंकिंग लाने वाले केशव प्रसाद मौर्य फिर उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं तो डा. दिनेश शर्मा के स्थान पर ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। योगी के इस 53 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में पिछड़ों पर विशेष प्रेम लुटाते हुए जिस तरह सभी जाति-वर्गों को साधने का प्रयास दिखा है, वह स्पष्ट रूप से लोकसभा चुनाव 2024 की मजबूत तैयारी है।