पटना (आससे)। राजद प्रमुख लालू यादव सोमवार शाम पटना पहुंचे। लालू एयरपोर्ट से सीधे अपने बड़े बेटे तेज प्रताप से मिलने उनके आवास पर गए। हालांकि वहां उनकी मुलाकात तेजप्रताप से नहीं हुई और वह वापस 10 सर्कुलर लौट आये है। बताया जाता है कि तब तेजप्रताप यादव जिम में थे। बाद में तेज प्रताप यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर जाकर पिता से मुलाकात की।
बता दें कि चारा घोटाले के मामले में मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना सीबीआई की अदालत में हाजिर हो सकते हैं। सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाले के सभी आरोपितों को सदेह उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। चारा घोटाला का यह मामला बांका उप कोषागार से 46 लाख रुपये की निकासी से जुड़ा है। आरोप है कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत सभी आरोपितों ने मिलकर यह घोटाला किया है।
इसी मामले में मंगलवार को पटना सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई होनी है। सीबीआई कोर्ट ने 23 नवंबर को सभी आरोपितों को सदेह उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। जगदीश शर्मा, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस सहित कई अन्य भी इस मामले में आरोपित हैं।