कानुपर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और इसी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी और नड्डा शहर में करीब सवा चार घंटे तक अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पूरे दिन अधिकारियों ने रूट व कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और देर रात तक अधिकारी तैयारियों में लगे रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मुख्यमंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शिरकत किए जाने वाले कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। वहां की रूट व्यवस्था देखने के साथ ही सुरक्षा का जायजा लिया।
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे और कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सड़क से लेकर घरों की छतों तक पुलिस का पहरा होना चाहिए।किसी भी नागरिक को कार्यक्रम के कारण परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिये 3 डीसीपी, 6 एडिशनल एडीसीपी, 17 एसीपी, 23 निरीक्षक, 92 एसआई, महिला एसआई 5, 530 मुख्य व कॉन्स्टेबल महिला कांस्टेबल, इसके अतिरिक्त 4 कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ व संबधित थानों का पुलिस बल अतिरिक्त तैनात रहेगा। आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10.40 बजे लखनऊ से विशेष विमान से मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे और दोपहर तीन बजे तक रहेंगे।