Post Views:
1,687
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के तहसील कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला तहसीलदार के हाथ में पकड़ी फाइल में सांप निकल आया। महिला तहसीलदार ने जैसे ही फाइल ओपन की साइन करने के लिए पेन उठाया तो उसके होश उड़ गए। महिला ऑफिसर ने फाइल दूर पटका दी और कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। सांप को बाहर निकाल कर कर्मचारी ने लाठी से मार दिया। फाइल में सांप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि सांप बेहद जहरीली प्रजाति का था।