Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

तहसीलदार ने साइन करने के लिए फाइल खोली तो बीच में से निकला जहरीला सांप,


दरअसल,  बैतूल की शाहपुर तहसील कार्यालय में तहसीलदार एंटोनिया एक्का अपने चैंबर में काम में व्यस्त थी। उनके पास में ही गरीबी रेखा में नाम जोड़ने वाले एक केस की फाइल रखी हुई थी। साइन करने के लिए जैसे ही उन्होंने फाइल को खोला तो उनके होश उड़ गए। फाइल में करीब डेढ़ फीट लंबा काले रंग का सांप था। सांप देखते ही उन्होंने सांप सांप चिल्लाना शुरु कर दिया और फाइल फेंक दी। इसके बाद तहसीलदार कार्यालय में हड़कंप मच गया।