Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार ने घटाए कोरोना टेस्ट के रेट, 300 रुपये में होगा


  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना टेस्ट के रेट काफी कम कर दिए हैं. अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराने पर मामूली खर्चा देना होगा. क्या आरटी पीसीआर क्या एंजीजन, सभी तरह के टेस्ट अब पहले से कम रेट में किए जाएंगे. इसको लेकर जरूरी निर्देश भी लैब्स और अस्पतालों को पहले ही दे दिए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना टेस्ट के नए रेट

बताया गया है कि अब दिल्ली में RT-PCR टेस्ट के लिए ₹500 चुकाने होंगे, अभी तक 800 रुपये देने पड़ते थे. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अब ₹300 देने होंगे. वहीं अगर आप घर पर ही अपना टेस्ट करवाना चाहते हैं तो वो भी अब सिर्फ 700 रुपये में संभव हो जाएगा. पहले इसके लिए 1200 रुपये लग जाते थे. ऐसे में हर टेस्ट की कीमत में भारी कटौती की गई है. सरकार ने सभी लैब और प्राइवेट हॉस्पिटल को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर नए रेट डिस्पले करें.