नई दिल्ली, । बिग बॉस 15 में इस बार वीकेंड का वार एपिसोड बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है। जहां वाइल्ड कार्ड एंट्रीज घर में अपनी शक्ति और अधिकार दिखाएंगे वहीं घर में नए मेहमान भी आएंगे। इस दौरान सलमान खान काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने घरवालों को जमकर लतड़ा लगाई
सलमान ने दिखाया आईना
प्रोमो में सलमान करण कुंद्रा से कहते नजर आ रहे हैं, ‘ऐसा लगता है जैसे आप हॉलिडे पर हैं। आप को क्या हुआ? इश्क में निकम्मा?’ इसके बाद वह करण और तेजस्वी प्रकाश से कहते हैं, ‘अगर तुम दोनों दिखना चाहते हो तो तुम्हें खुद ही दिखना होगा। फिर सलमान खान ने बाकी घरवालों की ये कहते हुए क्लास लगाई कि,’हमें आप सभी को जगाने के लिए एक्स कंटेस्टेंट्स को लाना पड़ा। ये जो सीजन है सब के सब फॉल्स (गलत) दिखाई दे रहे हैं।
तेजस्वी पर भड़के सलमान
प्रोमो में आगे तेजस्वी प्रकाश कहती हैं कि ‘कोई इस घर में इतना बड़ा एक्टर नहीं है कि वह झूठी एक्टिंग करने की हिम्मत रखे।’ उन्हें रोकते हुए सलमान कहते हैं कि ‘तेजा, क्या मैं आपको अभी यहां रोक सकता हूं?’ आगे वह गुस्से में कहते हैं, ‘घर में किसी के पास भी इस शो को जीतने का मौका नहीं है।’
देवोलीना ने शमिता को कहा- दोगला
एक अन्य टास्क में देवोलीना शमिता शेट्टी को ‘दोगला’ कहती हैं। इसके बाद सलमान ने देवोलीना से सवाल किया कि उन्होंने शमिता को ‘दोगला’ क्यों कहा। वीकेंड का वार एपिसोड में नेहा धूपिया पहली बार नजर आएंगी। नेहा सभी कंटेस्टेंट्स को अपने अंदाज में ग्रिल करने वाली हैं. साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी और तारा सुतारिया भी दिखाई देंगे।