गोपालगंज (आससे)। शहर के बीचो-बीच राजेंद्र बस पड़ाव लगातार प्रशासनिक अवहेलना की वजह से गंदगी में शराबोर रहता है। जबकि इस स्टैंड का करोड़ों में टेंडर होता है। उसके बावजूद भी इस पड़ाव में हमेशा जलजमाव और कीचड़ भरे रहने के कारण अंदर यात्री जाने से परहेज करते हैं। जिसके वजह से बसों की पार्किंग सड़क पर करते हुए पैसेंजर को बिठाया जाता है।
इस वजह से यहां जाम की स्थिति भी बनी रहती है और काफी समय से ऐसी ही स्थिति का सामना यहां के यात्रियों को करना पड़ता है। बस पड़ाव को लेकर जिला प्रशासन को जल्द ही कोई रणनीति बनानी होगी अन्यथा बारिश में इसकी दुर्दशा से आम जनता को और भी ज्यादा तकलीफ होती है।