पटना, : देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेद्र प्रसाद की जयंती (Birth Anniversary of Dr. Rajendra Prasad) के अवसर पर पटना स्थित उनके समाधि-स्थल राजेन्द्र घाट पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने श्रद्धांजलि दी। आज सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में आपत्तिजनक ट्वीट किये। कोरोना (CoronaVirus) के नए व अत्यधिक खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) की देश में दस्तक के बाद बिहार में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) के पांचवे दिन भी हंगामा के आसार हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर के अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन में लापरवाही से हुए संक्रमण के कारण मरीजों की आंखें निकालने के मामले की जांच जारी है। आज कुछ और मरीजों की आंखें निकालनी पड़ सकती हैं। बिहार की आज की तमाम छोटी-बड़ी खबरों की लगातार जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।
Bihar News Today LIVE Update:
02:00 PM- पूर्णिया के रिंकू सिंह हत्याकांड में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार में मंत्री लेशी सिंह को संरक्षण देकर उन्हें बचा रहे हैं। पुलिस हत्याकांड के आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य रहने के बावजूद उन्हें बचा रही है। आरोपित का चेहरा है, सबूत है; फिर भी कार्रवाई नहीं हो रहा है। लेशी सिंह अगर दूध की धुली हैं तो सामने आएं। तेजस्वी ने सवाल किया कि आखिर कौन पूरे इलाके में आतंक मचा रखा है? इस मामले में साजिश के तहत लेशी सिंह के भतीजे की भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उधर, रिंकू सिंह की पत्नी ने भी पति के हत्यारे के खुलेआम घूमने व धमकी देने की बात करते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है।
01:00 PM- बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बातलें मिलने की जांच चल ही रही है कि वैशाली के महुआ थाना परिसर में भी सरकारी आवास के पास शराब की दर्जनों खाली बोतलें मिली हैं। इसके वीडियो के सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है।
12:35 PM- अररिया के फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नरपतगंज मार्ग पर हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से 80 हजार रुपया लूट लिए। बैंक कर्मी ललित कुमार रुपया कलेक्शन कर वापस बैंक जा रहे थे। पीड़ित ने बताया कि अपराधी ग्लैमर बाइक पर सवार थे तथा मुंह पर गमछा बांधे हुए थे।
12:00 PM- बिहार के श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया- रात में डीएम और एसपी ने माफी मांगी, अधिकारियों को किया माफ। बीते दिन दोनों मंत्री की गाड़ी रोक कर अधिकारियों की गाड़ी आगे जाने देने का मामला।
11:30 AM- जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज व अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने विशेष वार्ड में भर्ती आंख के मरीजों का हालचाल लिया। एसकेएमसीएच में मुजफ्फरपुर आखं अस्पताल में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद संक्रमित 21 मरीज भर्ती हैं। आपरेशन कराने वाले 10 मरीजों का दो दिनों से आपरेशन नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। पप्पू यादव के अनुसार इससे उनकी जान जा सकती है। पप्पू यादव ने ऐसे मरीजों की अविलंब सर्जरी की मांग की है।
11:00 AM- डा. राजेद्र प्रसाद की जयंती पर पटना में उनके समाधि-स्थल राजेन्द्र घाट पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
10:30 AM- रांची में बिहार के पत्रकार की मिली लाश। शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनबीघा गांव निवासी सुधांशु शेखर की लाश रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के स्टेडियम के पास से मिली है। वह अपने रिश्तेदार की शादी में 29 नवंबर को वहां गया था। उसके बाद से वह लापता था।