Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ICSI CS June Exam: कंपनी सचिव जून परीक्षाओं के लिए एग्जाम फॉर्म भरने का एक और मौका


ICSI CS June Exam 2023: सीएस जून परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। भारतीय कपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) ने ऐसे स्टूडेंट्स को जून 2023 सत्र की परीक्षाओं में सम्मिलित होने का एक और अवसर दिया है, जो कि परीक्षा फॉर्म पहले नहीं भर सके थे। संस्थान द्वारा सोमवार, 17 अप्रैल को जारी नोटिस के अनुसार, जून 2023 सेशन के लिए एग्जामिनेशन इनरोलमेंट ऑनलाइन विंडो को 17 अप्रैल की शाम 4 बजे से बुधवार, 19 अप्रैल की शाम 4 बजे तक के लिए फिर से ओपेन की गई है। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस की जून 2023 परीक्षाओं के लिए अप्लाई नहीं कर सके थे, वे अब अप्लाई कर सकते हैं।

ICSI CS June Exam 2023: सीएस जून एग्जाम फॉर्म करेक्शन 1 मई तक

हालांकि, आइसीएसआइ ने सीएस जून 2023 परीक्षाओं के लिए फिर से ओपेन की गई इनरोलमेंट विंडो के दौरान किसी भी प्रकार के करेक्शन को स्वीकार नहीं किए जाने की घोषणा की है, लेकिन इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स बुधवार, 19 अप्रैल की शाम 4.30 बजे से अपने आवेदन में सुधार के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए आखिरी तारीख 1 मई 2023 (शाम 4 बजे तक) निर्धारित की गई है।

ICSI CS June Exam 2023: भरनी होगी लेट फीस

साथ ही, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि आइसीएसआइ द्वारा फिर से ओपेन की गई जून 2023 एग्जामिनेशन इनरोलमेंट ऑनलाइन विंडो के दौरान अप्लाई करते समय परीक्षा शुल्क के साथ-साथ विलंब शुल्क का भी भुगतान करना होगा। दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करना होगा, उन्हें भी इसके लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि, आधिकारिक और विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर विजिट करें।

बता दें कि जून 2023 सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 1 जून से किया जाना है। एग्जीक्यूटिव कोर्स एग्जाम 9 जून तक और प्रोफेशनल एग्जाम 10 जून तक चलेंगे।